Finnable Instant Personal Loan Details: आज के समय में बहुत से लोगों को लोन की जरूरत पड़ती रहती है। लेकिन बैंकों में लोन लेने के लिए अक्सर बहुत लंबी प्रक्रिया बताई जाती है। जो आम लोगों को पूरा करने में काफी मुश्किल होती है।
अगर आप Low Interest Rate में तुरंत लोन देने वाले ऐप के बारे में जानना चाहते हैं तो Finnable Instant Personal Loan के बारे में यहाँ हम आपको पूरी जानकारी देंगे।
In This Article
Instant Personal Loan लेने के लिए आपको पहले पता लगाना चाहिए कि आप इसके योग्य हैं या नहीं। इसलिए आइए हम आपको Finnable Personal Loan Eligibility के बारे में बताते हैं।
Finnable Personal Loan Eligibility
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए और किसी भी बैंक से डिफाल्टर नहीं होना चाहिए
- आवेदक के पास खुद का आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 21 से 55 साल के बीच में होनी चाहिए।
- आवेदक किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी में होना चाहिए। जहां पर उसकी सैलरी 15 हजार से ऊपर हो।
Finnable Instant Personal Loan Documents
अगर आप Finnable Instant Personal Loan के लिए आवेदन करते हो तो उसके लिए आपके पास कुछ Documents होने बेहद जरूरी हैं। हम आपको उन Documents के बारे में जानकारी देते हैं।
- Aadhar Card
- Pan Card
- Bank Passbook
- Last Six Month Entry In Bank Passbook
- Last 3 Month Salary Slip
- Mobile No. Link With Aadhar Card
- Email Id
- Photo
Steps to Apply Finnable Personal Loan Online
आइए अब हम आपको Finnable Instant Personal Loan के लिए आवेदन करने का तरीका Step By Step बताते हैं। जिसके बाद आप आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हो।
- Finnable App को अपने फोन में डाउनलोड करना है ,डाउनलोड करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से ऐप के अंदर लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन के बाद होम स्क्रीन पर काफी सारे लोन लेने के ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको उनमें से किसी एक का चुनाव करना है ।
- इसके बाद आपसे कुछ पर्सनल जानकारियां मांगी जाएंगी। आपको उन्हें भर देना है। इसमें आपका स्थाई पता, जॉब , सैलरी और पद से जुड़ी जानकारी मांगी जाएगी। ध्यान रहे आपको सभी जानकारी सही सही देनी है।
- आपकी दी गई जानकारी और सिबिल स्कोर (Cibil Score) के आधार पर आपको Loan Amount दिखाया जायेगा
- आपको उस Loan Amount के अंदर ही एक अमाउंट का चुनाव करना होगा। इसके बाद समय सीमा के आधार पर ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस आ जाएगी।
- अब आपको अपने सभी Documents अपलोड करने को कहा जाएगा।
- अब आपको अपनी एक सेल्फी (Selfie) अपलोड करनी होगी। सेल्फी अपलोड करने के बाद आपको Video KYC के लिए तारीख सेलेक्ट करनी है।
- Selected तारीख पर ऐप की तरफ से आपके पास वीडियो कॉल आएगा। वीडियो कॉल में आपको अपने साथ अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड लेकर बैठना होगा।
- Video KYC पूरी हो जाने के बाद आपका लोन पास कर दिया जाएगा। इसके बाद पैसा आपके बैंक खाते में आ जाएगा।
Finnable Personal Loan कब ले सकते हैं?
Finnable Instant Personal Loan आप किसी भी दिन ले सकते हो। इसके लिए आपको अपने फोन में प्ले स्टोर से ऐप को डाउनलोड करना होगा और सारे स्टेप को पूरे करके लोन के लिए आवेदन कर देना होगा।
Finnable Instant Personal Loan कैसे चुकाना होगा?
Loan लेने के बाद आपकी EMI बंध जाती है। इसके बाद आपको उसी हिसाब से उसे चुकाते रहना होगा।अगर आपके पास सारे दस्तावेज सही हैं तो आपका लोन कुछ घंटों में ही पास कर दिया जाएगा।
Read Also : अपने बैंक खाते में पैसा न होने पर भी खाते से पैसा निकाल सकते हैं,जानिए कैसे