Best Investment Plan : अच्छे रिटर्न पाने के लिए चुन सकते हैं इन Investment Plan को, जानिए कौन-सा है बेस्ट

Best Investment Plan : कई बार हम बिना सोचे समझे किसी भी स्कीम में इन्वेस्टमेंट कर देते हैं और इसके वजह से कई बार हमे पछतावा भी होता है इसीलिए इन्वेस्टमेंट सोच समझ कर ही करना चाहिए।

अगर हम सही जगह निवेश करते हैं तो अच्छा रिटर्न मिलता है,आज के समय में निवेश के लिए काफी सारे ऑप्शन हैं।

इन स्कीम में आपके लिए कौनसी स्कीम बेस्ट है इसको लेकर कई कंफ्यूज है। आज हम आपको निवेश के कुछ ऐसे ऑप्शन (Investment Option) बतातें हैं जिनमें निवेश करने के बाद आप अच्छा रिटर्न पा सकते हैं।


Bank FD(Fixed Deposit)

FD को इन्वेस्टमेंट के कई विकल्पों में से सबसे Best Investment Plan माना जाता है। आप किसी भी बैंक में 7 दिन से 10 साल तक की FD करवा सकते हैं। अलग अलग बैंको में FD की ब्याज दर भी अलग-अलग होती है आप पोस्ट ऑफिस में एक साल से पांच साल तक की एफडी का भी विकल्प चुन सकते हैं।


Recurring Deposit (RD)

ये Investment Plan एक तरह का गुल्‍लक की तरह है, जिसमें आपको हर महीने एक निश्चित राशि देना होता है। सामान्य भाषा में इस RD कहते है।

RD में आप एक साल से लेकर कई अवधि का विकल्प भी चुन सकते हैं। हर बैंक में आरडी की सुविधा मिलती है। अलग-अलग बैंकों में आरडी पर मिलने वाली ब्याज दरों की तुलना करें और जहां भी अधिक ब्याज मिलता है, वहां पैसे इन्वेस्ट करे, आपको पोस्ट ऑफिस में भी RD का ऑप्शन मिलता है, लेकिन इसकी अवधि पांच साल की होती है।


Debt Mutual Fund

Debt Mutual Fund ऐसे म्यूचुअल फंड होते है जो फिक्स्ड इनकम वाली सिक्योरिटीज में निवेश करता है। यह म्यूचुअल फंड प्रमुख रूप से गवर्नमेंट सिक्योरिटीज, कार्पोरेट बॉण्ड्स आदि में निवेश करता है। इनका रिटर्न फिक्स होता है। ऐसे में आपके पैसे डूबने की संभावना बिल्कुल भी नहीं होती।

जोखिम के साथ ही इसमें रिटर्न भी काफी ज्यादा स्थिर होते हैं। आपको लगभग एक जैसा रिटर्न मिलता है। ये Investment Plan के अन्य ऑप्शन जैसे फिक्स्ड डिपॉजिट, सेविंग अकाउंट आदि से ज्यादा अच्छा रिटर्न देते हैं।


Company FD

बिज़नेस करने के लिए कई कंपनियां मार्केट से पैसा जुटाती हैं और इसके लिए FD जारी करती हैं। Company FD भी बैंक FD की तरह ही काम करता है। इसके लिए कंपनी एक फार्म जारी करती है, जिसे लोग ऑनलाइन भर सकते हैं। बैंक एफडी की तुलना में Company FD में ब्याज दर अधिक मिलती है और जोखिम भी कम होता है।

Company FD आमतौर पर 1 से 5 साल तक चलती है। आप चाहें तो कोई भी अवधि चुन सकते हैं।

Read Also >> Investment In Gold: गोल्ड में इन्वेस्ट कैसे करे, जाने गोल्ड में इन्वेस्टमेंट करने के तरीके

One thought on “Best Investment Plan : अच्छे रिटर्न पाने के लिए चुन सकते हैं इन Investment Plan को, जानिए कौन-सा है बेस्ट

  1. Its like you read my mind! You appear to know so much about this, like you wrote the book in it or something. I think that you can do with a few pics to drive the message home a little bit, but instead of that, this is excellent blog. A fantastic read. I’ll certainly be back.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *