Income Tax Return: साल 2023-24 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, ITR फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 है,समय रहते ITR भरने के कई फायदे होते हैं।
इनकम टैक्स विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर आप ITR दाखिल कर सकते है।
In This Article
सबसे बड़ा इनकम प्रूफ है Income Tax Return
टैक्सपेयर्स को Income Tax Return (ITR) फाइल करने पर एक सर्टिफिकेट मिलता है। ये एक प्रमाण होता है। इससे व्यक्ति की सालाना आय या सैलरी पता चलती है। Income Registered Proof मिलने से क्रेडिट कार्ड, लोन लेना आसान हो जाता है।
Visa के लिए जरूरी है
विदेश में ट्रैवल करने से पहले वीजा की आवश्यकता होती है। वीजा आवेदन करते समय इनकम टैक्स रिटर्न की आवश्यकता होती है। वीजा अथॉरिटीज अक्सर 3 से 5 वर्ष का ITR मांगते हैं। ITR द्वारा जाँच की जाती है कि जो व्यक्ति अपने देश में आ रहा है या आना चाहता है, उसकी आर्थिक स्थिति क्या है।
लोन के लिए जरूरी है ITR
जब आप लोन लेना चाहते है उस वक्त बैंक आपका इनकम प्रूफ देखता हैं। होम लोन की स्थिति में, इनकम प्रूफ के लिए 3 साल का ITR आवश्यक है। बैंक भी ITR के बिना लोन के लिए आवेदन करने से इनकार कर सकते हैं। नियमित ITR फाइल करने से लोन मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
टैक्स रिफंड में चाहिए Income Tax Return
अगर कोई नौकरीपेशा जो टैक्स के दायरे में नहीं आता है, लेकिन किसी वजह से उसका TDS कटता है तो वह रिटर्न भरकर ही रिफंड ले सकते हैं। टैक्स रिफंड के लिए ITR फाइल करना चाहिए।
ITR दाखिल करते समय आपको कोई दस्तावेज नहीं देना होगा। लेकिन अगर आपको टैक्स डिपार्टमेंट से कोई नोटिस मिलता है, तो उन्हें बाद में टैक्स अधिकारियों को देना होगा। यही कारण है कि अपने पास बिज़नेस बैलेंस शीट/प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट स्टेटमेंट, ऑडिट रिपोर्ट सहित फॉर्म 16 दस्तावेज रखें।
Read Also >>ITR के पुराने दस्तावेजों को कितने समय तक सुरक्षित रखना चाहिए? जाने क्या कहते है टैक्स विशेषज्ञ (Tax Expert)
One thought on “ITR फाइल करना क्यों है आवश्यक ,जाने Income Tax Return भरने के फायदे”