CIBIL SCORE : इन कारणों से खराब होता है सिबिल स्कोर, इग्नोर करना पड़ सकता है भारी

CIBIL SCORE : जब भी आपको लोन की जरूरत होती है, बैंक सबसे पहले आपका सिबिल स्कोर पूछता है। ऐसे में, अगर आपका सिबिल स्कोर कम है, तो आपको लोन मिलने में कठिनाई हो सकती है या आपको अधिक ब्याज दर पर लोन की पेशकश की जा सकती है,

जाने क्यों गिरता है सिबिल स्कोर


जानिए क्या होता है CIBIL SCORE ?

CIBIL SCORE एक तीन अंकों का स्कोर होता है जो की 300-900 के बीच होता है, यह आपके लोन लेने की योग्यता को दिखाता है। जिसमें 750 से ऊपर का क्रेडिट स्कोर आपके क्रेडिट कार्ड या लोन आवेदन को मंजूर कराने में मदद करता है। यदि आपका सिबिल स्कोर 650 या उससे कम है, तो इसकी संभावना कम है कि आपका नया लोन मिले। ऐसे में जानते हैं कि आखिर सिबिल स्कोर किन कारणों से कम होता है।

सिबिल स्कोर पाने के लिए यहाँ क्लिक करे


अधिक क्रेडिट यूटिलाईजेशन रेश्यो (CUR)होना

आपको अपना CUR 30 प्रतिशत से कम रखना चाहिए। यानि की आप अपने क्रेडिट लिमिट का केवल 30 प्रतिशत ही उपयोग करें। यदि आपकी क्रेडिट सीमा एक लाख रुपये है, तो आप केवल 30 हजार रुपये का उपयोग करें।


एक साथ कई क्रेडिट आवेदन करना

यदि आप बहुत जल्दी नए लोन और क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं, तो आपका CIBIL स्कोर हर बार पूछा जाता है, जिससे आपका क्रेडिट स्कोर कम हो जाता है क्योंकि आपके द्वारा आवेदन की गई सभी जानकारी सिबिल रिपोर्ट में दर्ज होती है।


क्रेडिट रिपोर्ट में गलत जानकारी

CIBIL रिपोर्ट में गलतिया जैसे गलत अकाउंट डिटेल, गलत लोन डिटेल्स , बकाया बैलेंस रिपोर्ट में त्रुटि, रिपोर्ट किए गए सक्रिय लोन/क्रेडिट में त्रुटियां, आदि आपके CIBIL SCORE को ख़राब कर सकती है


बिल चुकाने में देरी होना

यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर नहीं भुगतान करते हैं, तो आपका सिबिल स्कोर तेजी से गिर जाएगा। सिबिल स्कोर में गिरावट का मुख्य कारण यही है।


यदि आपका सिबिल स्कोर कमजोर है, तो आपको इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है। बैंकिंग से जुड़े कई कामों में आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

Read Also : सिबिल स्कोर है जीरो,घबराने की कोई बात नहीं -जाने यहाँ सिबिल स्कोर बढ़ाने का तरीका

One thought on “CIBIL SCORE : इन कारणों से खराब होता है सिबिल स्कोर, इग्नोर करना पड़ सकता है भारी

  1. Your writing has a way of resonating with me on a deep level. I appreciate the honesty and authenticity you bring to every post. Thank you for sharing your journey with us.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *