Cloud Banner

 अच्छे रिटर्न पाने के लिए चुन सकते हैं इन Investment Plan को, जानिए कौन-सा है बेस्ट

Cloud Banner

अगर हम सही जगह निवेश करते हैं तो अच्छा रिटर्न मिलता है,आज के समय में निवेश के लिए काफी सारे ऑप्शन हैं।

Cloud Banner

आज हम आपको निवेश के कुछ ऐसे ऑप्शन (Investment Option) बतातें हैं जिनमें निवेश करने के बाद आप अच्छा रिटर्न पा सकते हैं।

Cloud Banner

Bank FD(Fixed Deposit) : FD को इन्वेस्टमेंट के कई विकल्पों में से सबसे Best Investment Plan माना जाता है।

Cloud Banner

आप किसी भी बैंक में 7 दिन से 10 साल तक की FD करवा सकते हैं। अलग अलग बैंको में FD की ब्याज दर भी अलग-अलग होती है

Cloud Banner

Recurring Deposit (RD) : ये Investment Plan एक गुल्‍लक की तरह है, जिसमें आपको हर महीने एक निश्चित राशि देना होता है। सामान्य भाषा में इस RD कहते है।

Cloud Banner

अलग-अलग बैंकों में आरडी पर मिलने वाली ब्याज दरों की तुलना करें और जहां भी अधिक ब्याज मिलता है, वहां पैसे इन्वेस्ट करे

Cloud Banner

Debt Mutual Fund : Debt Mutual Fund ऐसे म्यूचुअल फंड होते है जो फिक्स्ड इनकम वाली सिक्योरिटीज में निवेश करता है।

Cloud Banner

यह म्यूचुअल फंड प्रमुख रूप से गवर्नमेंट सिक्योरिटीज, कार्पोरेट बॉण्ड्स आदि में निवेश करता है। इनका रिटर्न फिक्स होता है।

Cloud Banner

जोखिम के साथ ही इसमें रिटर्न भी काफी ज्यादा स्थिर होते हैं। आपको लगभग एक जैसा रिटर्न मिलता है। ये Investment Plan के अन्य ऑप्शन जैसे फिक्स्ड डिपॉजिट, सेविंग अकाउंट आदि से ज्यादा अच्छा रिटर्न देते हैं।

Cloud Banner

Company FD : बिज़नेस करने के लिए कई कंपनियां मार्केट से पैसा जुटाती हैं और इसके लिए FD जारी करती हैं। Company FD भी बैंक FD की तरह ही काम करता है।

Cloud Banner

बैंक एफडी की तुलना में Company FD में ब्याज दर अधिक मिलती है और जोखिम भी कम होता है। Company FD आमतौर पर 1 से 5 साल तक चलती है। आप चाहें तो कोई भी अवधि चुन सकते हैं।