Bank Overdraft Facility: अपने बैंक खाते में पैसा न होने पर भी खाते से पैसा निकाल सकते हैं,जानिए कैसे

Bank Overdraft Facility एक वित्तीय सुविधा है जिसके द्वारा आप अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं जब आपके पास पैसे नहीं हैं।प्रत्येक ग्राहक के बैंक संबंधों पर निर्भर करते हुए ओवरड्राफ्ट सीमा निर्धारित की जाती है। ग्राहक केवल एक सीमा तक पैसे निकाल सकते हैं इसके लिए आपको ब्याज का भुगतान करना होगा |

कई बैंक और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां (NBFC) अपने ग्राहकों को यह सुविधा देती हैं।

जानिए क्या है ओवर ड्रॉफ्ट

ओवरड्राफ्ट एक तरह का लोन होता है। यह बैंक की ओर से अपने ग्राहकों को ऑफर किया जाता है। इस लोन की खास बात यह है कि इसके लिए आपको बैंक जाकर फॉर्म भरने की जरूरत नहीं पड़ती है। ओवरड्राफ्ट की सुविधा फौरन मिल जाती है। ATM के जरिए पैसे निकाल सकते हैं। लेकिन कितने रुपये निकाल सकते हैं। यह बैंक की ओर से तय किया जाता है।

यहां ये जानना भी जरूरी है कि लोन और ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी में कई बड़े फर्क है। जैसे लोन में जहां ब्याज का Calculation महीने के आधार पर होता है तो वहीं ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी में ब्याज (Interest) का Calculation रोजाना आधार पर किया जाता है। वहीं सबसे बड़ा अंतर ये है कि ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी पर आपको ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ता है।

Bank Overdraft Facility :कैसे करें आवेदन

बैंक और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां अपने कुछ कस्‍टमर्स को यह सुविधा प्री-अप्रूव्ड देते हैं। जबकि कुछ ग्राहकों को इसके लिए अलग से आवेदन करना होता है। आप बैंक की ब्रांच या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भी अप्‍लाई कर सकते हैं। कुछ बैंक इस सर्विस के लिए फीस भी लेते हैं। इसलिए बेहतर है कि ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी के लिए अप्‍लाई करने से पहले प्रोसेसिंग फीस के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें।

आमतौर पर बैंक सैलरी अकाउंट के बदले भी ओवरड्राफ्ट देते हैं। आपकी ओवरड्राफ्ट लिमिट सैलरी का 2 से 3 गुना हो सकती है। इस तरह के ओवरड्राफ्ट सुविधा के लिए आपका सैलरी अकाउंट उसी बैंक में होना चाहिए. जिससे आप ओवरड्राफ्ट लेना चाहते हैं

Overdraft Facility के लिए नियम और शर्ते:

  • आपका अकाउंट आधार नंबर से जुड़ा होना चाहिए
  • आवेदक की उम्र 18 से 65 साल के बीच होनी चाहिए।
  • आपका बेसिक सेविंग्स अकाउंट कम से कम छह महीने के लिए अच्छी तरह से ऑपरेट किया होना चाहिए।
  • ओवरड्राफ्ट लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए. 
  • इसमें सिक्योरिटी के तौर पर कुछ गिरवी रखवाया जाता है, जैसे FD, शेयर, घर, सैलरी आदि. 
  • जनधन अकाउंट में भी यह सुविधा मिलती है।

Read also : क्या है टॉप-अप लोन, जाने क्‍या हैं टॉप-अप लोन के फायदे और कैसे करें अप्‍लाई

One thought on “Bank Overdraft Facility: अपने बैंक खाते में पैसा न होने पर भी खाते से पैसा निकाल सकते हैं,जानिए कैसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *