Cloud Banner
सिबिल स्कोर है जीरो,घबराने की कोई बात नहीं- जाने यहाँ सिबिल स्कोर बढ़ाने का तरीका
Cloud Banner
जब भी आप किसी बैंक या नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कम्पनीज (NBFC)से लोन लेते है तो सबसे पहले सिबिल स्कोर की जाँच की जाती है।
Cloud Banner
सिबिल स्कोर आपके द्वारा लिए गये लोन ( credit card,home loan,personal loan )का रिकॉर्ड होता है
Cloud Banner
सिबिल स्कोर में व्यक्ति की लेनदेन की पूरी जानकारी होती है। इसी लेनदेन के आधार पर ही सिबिल स्कोर आता है।
Cloud Banner
यह स्कोर एक तीन अंकीय संख्या है जो 300 से 900 के बीच होती है,700 से अधिक स्कोर आम तौर पर अच्छा माना जाता है
Cloud Banner
जिन लोगों ने बैंक या किसी NBFC से कोई लोन नहीं लिया है। तो उसका कोई सिबिल रिकॉर्ड नहीं होता है। जिससे उनका सिबिल स्कोर जीरो होता है।
Cloud Banner
सिबिल स्कोर जीरो होने से लोन लेने में दिक्क्त होती है, लेकिन इसको आसानी से बढ़ाया जा सकता है
Cloud Banner
आपको बैंक में दो FD करवानी है। इसके बाद इन FD पर बैंक से ओवरड्राफ्ट सुविधा के तहत लोन लेना है
Cloud Banner
इस ओवरड्राफ्ट लोन को आपको समय पर चुकाना होगा ,इससे आपका सिबिल स्कोर तेजी के साथ बढ़ेगा।
Cloud Banner
दूसरा तरीका है क्रेडिट कार्ड,आपको किसी भी बैंक से क्रेडिट कार्ड लेना होगा और इसमें प्राप्त राशि को आपको खर्च करना होगा
Cloud Banner
इसके बाद, तय सीमा के अंदर क्रेडिट कार्ड से खर्च करी हुई राशि का भुगतान करना होगा
Cloud Banner
क्रेडिट कार्ड भी एक तरह का लोन ही है,सही समय पर क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान करने से आपका सिबिल स्कोर जल्दी बढ़ेगा।
Cloud Banner
बैंक में लोन या क्रेडिट कार्ड का भुगतान करने के बाद नो ड्यूज सर्टिफिकेट जरूर ले
To Know More- click here