Cloud Banner

आपके इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) को e-verify करने के 4 तरीके

Cloud Banner

यदि आपने अपना इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) ऑनलाइन फाइल किया है, तो उसे वेरीफाई करना जरुरी है

Cloud Banner

ITR फाइल करने का अंतिम चरण फॉर्म सबमिट नहीं, वेरिफिकेशन होता है,ऐसा नहीं करने पर असेसमेंट नहीं लिया जाता है

Cloud Banner

रिटर्न फाइल करने के बाद  वेरिफिकेशन के लिए 120 दिनों का समय  मिलता है।

Cloud Banner

आइए  ITR को e-verify करने के कुछ बेहद आसान और सुरक्षित तरीको के बारे में जानते है

Cloud Banner

1.आधार ओटीपी : इसके लिए पैन और मोबाइल नंबर को आधार नंबर से लिंक करना आवश्यक है। आयकर विभाग पोर्टल में लॉग-इन कर आप आधार ओटीपी ऑप्शन चुन सकते हैं।

Cloud Banner

 इससे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, पोर्टल में ओटीपी दर्ज करने पर रिटर्न वेरीफाई हो जाता है

Cloud Banner

2.बैंक अकाउंट : नेटबैंकिंग के जरिए भी ITR को वेरिफाई किया जा सकता है।  बैंक की वेबसाइट पर लॉग इन करने पर आपको टैक्स टैब में ई-वेरीफाई का ऑप्शन मिलता है

Cloud Banner

आयकर विभाग पोर्टल से ईवीसी जनरेट करने पर आपके ईमेल और मोबाइल फोन पर 10 अंक का एक कोड आता है,ITR  वेरिफाई करने के लिए माय अकाउंट टैब में जाएं और ईवीसी डालें। इसे सबमिट करते ही आपका ITR वेरिफाई हो जाएगा।

Cloud Banner

3.डिमैट अकाउंट: डिमैट अकाउंट  डिटेल्स से भी e-verify होता है इसके लिए पहले आपको डीमैट अकाउंट वेलिडेट करना होगा।

Cloud Banner

 डिमैट अकाउंट डिटेल्स से आपको ईवीसी भेजा जाएगा। इसे सबमिट करते ही आपका आईटीआर वेरिफाई हो जाएगा।

Cloud Banner

4.एटीएम:एटीएम के जरिए e-verify करने के लिए आपको कार्ड स्वाइप करना होगा ,पिन लगाकर लॉगिन करने के बाद इ-फाइलिंग ऑप्शन चुनना है ,क्लिक करते ही आपके मोबाइल फोन पर ईवीसी  कोड आएगा।

Cloud Banner

आयकर विभाग पोर्टल पर  लॉग-इन कर बैंक एटीएम ऑप्शन चुनना है यहाँ ईवीसी  सबमिट करते ही आपका ITR वेरीफाई हो जायेगा